बम्होरी अवाहार में बम्बा की सफाई न होने से किसानों को हो रही परेशानी जिम्मेदार बने मौन

 

सर्वेश कुमार
बम्होरी अवाहार संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के विकासखंड घिरोर अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी अवाहार में बम्बा की सफाई न होने से किसानों को पानी की हो रही समस्या सफाई न होने से नहर का पानी बंबा में नहीं आता है जिससे फसल को पानी की पूर्ति नहीं हो पाती है। लगभग 8 महीना से नहीं हुई बंबा की सफाई नहर विभाग के अधिकारियों की अनदेखी लापरवाही से जलमंजलि खड़ी हुई है बंबा के अंदर सफाई कोई भी अधिकारी नहीं सुन रहा है। ठेकेदारों के लापरवाही से बबा की पुलिया में सब खराब पड़ी है। ग्रामीणों को कहना है कोई भी अधिकारी नहीं सुन रहा है जल्दी से जल्दी इसकी सफाई करने की अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया था उसमें कुछ सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों के सुमित कुमार अजब सिंह किताब सिंह अमित कुमार जिलेदार सिंह सुखवीर सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है।

error: Content is protected !!