बाराबंकी संदेश महल
असन्द्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत हकामी ग्राम पंचायत के पास स्थित नहर में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान टिकैतनगर के नागनपुर गांव निवासी 28 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में हुई है। शुभम गिरदहा गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया हुआ था।बताया जा रहा है कि शुभम का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था और पत्नी कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। सोमवार सुबह दुनिया का पुरवा गांव के पास माइनर में शुभम का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक शुभम के पिता, कृष्ण कुमार ने इस घटना को हत्या करार देते हुए सीधे तौर पर ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते ससुराल वालों ने शुभम की हत्या कर शव को नहर में फेंका है। परिजनों का यह भी आरोप है कि शुभम को कई बार धमकियां दी जा चुकी थीं।पुलिस के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शुभम की मौत नहर में डूबने से हुई या पहले उसकी हत्या की गई। सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर भय और गुस्से का माहौल है। गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।