बाहर से लिखी हुई दवाइयां व रिपोर्ट पाए जाने पर मंत्री ने लगाई फटकार कार्यवाही के निर्देश

हरदोई संदेश महल समाचार
जिले के प्रभारी मंत्री ने हरदोई के प्रथम भृमण में औचक रूप से यहां के मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, जहाँ अधिकांश मरीजों को बाहर से दवाइयां लिखी हुई पाई गई।साथ ही इमरजेंसी वार्ड में व अन्य जगहों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से आज ही रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश जारी किए हैं।आज हरदोई के प्रभारी मंत्री असीम अरुण जो कि उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण स्वतंत्र प्रभार मंत्री भी हैं, हरदोई आए थे। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान भी किया। विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के पश्चात उन्होंने मेडिकल कॉलेज की लगातार प्राप्त शिकायतों के आधार पर औचक रूप से निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया।निरीक्षण में यहां चल रहे खेल का पर्दा फाश हुआ, जिस पर कार्यवाही किये जाने और इस सम्बंध में आज रात तक एक रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश डीएम हरदोई को दिए गए। मंत्री द्वारा इमरजेंसी वार्ड व बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने पाया की बच्चों के वार्ड में ज़्यादातर दवाएं बाहर मेडिकल स्टोर से लिखी हुई थी। हर मरीज की टेबल पर कैल्शियम टॉनिक और विटामिन की शीशियां रखी हुई थी, जो कि सरकारी स्टोर में मौजूद होने के बावजूद भी बाहर से लिखी गयी थी।साथ ही मरीजों के एक्सरे और सीटी स्कैन वगैरह भी बाहर से लिखे हुए पाए गए। जबकि जिला अस्पताल में आवश्यक दवाइयां भी हैं और एक्सरे व सीटी स्कैन के सभी साधन भी मौजूद हैं। ऐसे में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमएस और डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाई और डीएम को कुछ घंटे का समय दिया कि जिला अस्पताल की पूरी रिपोर्ट उनके समक्ष पेश की जाए व जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।इस सम्बंध में उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से भी वार्ता कर व्यवस्थाओं को सुदृण बनाये जाने का दावा पेश किया है।

error: Content is protected !!