बेटी पैदा होने पर महिला की हत्या रामगंगा में बहाया शव

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

झिंझरी गांव में कमलेश की हत्या के आरोप में पुलिस ने मां की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उनका कहना है कि आरोपियों ने कमलेश की हत्या के बाद शव रामगंगा में बहा दिया। देर शाम तक पुलिस रामगंगा में शव की तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।
गौरतलब हो कि अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव मंझा निवासी प्रेमा देवी ने बताया कि एक साल पहले बेटी कमलेश की शादी झिंझरी गांव के यशपाल से की थी। आठ दिन पहले कमलेश ने एक पुत्री को जन्म दिया था। तभी से पति यशपाल, सास सवित्री देवी, ससुर रामपाल और ननद लज्जावती खुश नहीं थे। वह उसके साथ मारपीट कर रहे थे। साथ ही दहेज की मांग करते थे। सोमवार को भी पति ने उसके साथ झगड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आठ दिन पहले कमलेश ने बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद से ही ससुराल वाले उसका ज्यादा उत्पीड़न करने लगे थे। देर शाम आरोपियों ने कमलेश की हत्या कर दी और शव ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर रामगंगा ले जाकर नदी में बहा दिया। ग्रामीणों की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी शव बहाकर फरार गए। इसके बाद पुलिस ने गोताखोर बुलाकर शव की तलाश कराई, लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार को भी पुलिस नदी में शव की तलाश कराती रही। मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या कर शव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आसपास के जिलों को भी दी गई सूचना
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि रामगंगा में इन दिनों जलस्तर बढ़ गया है। यह भी संभव है कि शव यहां से बहकर दूसरे जिले की सीमा में पहुंच गया हो। इसके चलते जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से दूसरे जिलों को भी सूचना कराई गई है।

error: Content is protected !!