भाजपा के अपार जन समर्थन को लेकर कुछ इस तरह दिखा खुशी का माहौल

 

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार

भाजपा की प्रचण्ड जीत को लेकर लोगों ने किया जमकर खुशी का इज़हार किया।हरगांव विधानसभा के उल्जापुर गांव में भी प्रधान प्रतिनिधि कपिल सिंह ग्रामीणों सहित गुलाल उड़ाते हुए जमकर झूमे । लोगो का मुह मीठा कर खुसी जताई जीत की खुसी में मिष्ठान वितरण किया इस अवसर पर कपिल सिंह ने योगी मोदी जिंदाबाद, रेखा वर्मा सांसद जिंदाबाद, शुरेश राही जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लुड्डू बांट कर भाजपा की इस प्रचण्ड जीत के लिए सबका मुह मीठा करवाया

error: Content is protected !!