भारतीय किसान यूनियन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का नाथ नगर में जोरदार स्वागत

 

रिपोर्ट
अनन्य मिश्र
नाथनगर संतकबीरनगर संदेश महल

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा का आज नाथनगर ब्लाक मुख्यालय के निकट किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

स्वागत करते हुए भाकियू

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा को एक बार पुनः भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने कल संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है । इस हेतु आज जनार्दन मिश्रा का जिले के तमाम कस्बे में जोरदार स्वागत किया गया । इसी क्रम में नाथ नगर में आज जिला महासचिव राम दरस यादव तथा मंडल संगठन मंत्री हृदयराम यादव के नेतृत्व में दर्जनों किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जनार्दन मिश्रा का जोरदार स्वागत किया । इसमें प्रमुख रूप से सुग्रीव चौधरी, मनीराम ,संतराम चौधरी, श्रीराम यादव, हरिहर यादव ,भोला गुप्ता, अशोक कुमार मिश्र, भूवर यादव ,श्री राम चौधरी, इंद्रेश यादव समेत तमाम किसान यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!