रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार
राजकीय इण्टर कालेज सूरतगंज में निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जा रहा है। प्रशिक्षकों ने बताया कि निपुण भारत मिशन भारत सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है।
यह प्रशिक्षण 19 सितंबर से प्रारंभ होकर 4 नवंबर तक प्रशिक्षण है। शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कालांश के हिसाब से प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाना है। कुल 640 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमे बीईओ संजय कुमार राय के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण में एक फेरे में कुल 100 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा में प्रत्येक कक्षा के पठन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। अब कोई भी शिक्षक मनमाने तौर पर बच्चों को नहीं पढ़ा सकेगा। इसके लिए शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है।
कार्यक्रम में ट्रेनर अरविन्द प्रताप सिंह,अजीत प्रताप सिंह, आलोक कुमार, राजेश कुमार, दिव्या द्विवेदी शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण की निगरानी प्रयागराज के सीमेट संस्थान द्वारा कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के द्वारा की जा रही है।प्रत्येक प्रतिभागी का चार दिवसीय प्रशिक्षण होना है।