रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर, संदेश महल समाचार
जिले के नाथनगर ब्लॉक से सटे गांव नोक्ता, कठैचा अलीनगर व नाथनगर में शनिवार को हुई भीषण आगजनी की घटना मे कई दर्जन किसानों के मुंह से निवाले छिन गए। हताहत किसानों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जले हुए खेत के किसानों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। संदेश महल से अपने दुखों को साझा करते हुए किसानों के आंखों से आंसू टपक पड़े।अभी हाल ही में वर्षा तथा मौसम की बेरुखी से कम उपज का दंश झेल रहे किसानों का दुख कम नहीं हुआ था कि भीषण आगजनी से किसानों की जमा पूंजी सब जलकर राख हो गई। विधायक की हौसला अफजाई तथा रिटायर्ड फौजी की सूझबूझ से बड़ी क्षति होने से बच गई।
चंद्रभान यादव पुत्र राजदेव यादव चैतू यादव पुत्र हूबराज दूबर पुत्र जगन्नाथ शिव कुमार पुत्र राजमन लौहर पुत्र इंद्रमन वालेदिन चौधरी पुत्र घुरपत्री जोगेंद्र चौधरी पुत्र धनेश्वर चौधरी रविंद्र चौधरी पुत्र रामदास चंद्र प्रकाश यादव पुत्र बल्ली निवासी कठैचा सुभाष चौधरी पुत्र राम दुलारे गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय शंभू नाथ गोकर्ण श्याम कर्ण पुत्र स्वर्गीय शंभू राम कोमल पुत्र स्वर्गीय रामविलास निवासी अलीनगर सतगुरु पुत्र राम बुझावन जियावन पुत्र रघुवीर रामचंद्र पुत्र खुदाई निवासी नाथनगर तथा नोक्ता के भी लगभग दर्जनों किसानों के सैकड़ों बीघा से ऊपर की फसल जलकर राख हो गई। रास्ते से गुजर रहे विधायक गणेश चौहान ने तमाशा देख रहे लोगों को ललकारते हुए खुद आग बुझाने में जुट गए। रास्ते से गुजर रहे चोलखरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि तथा रिटायर्ड फौजी राम अनुज यादव ने अपने सेना के अनुभव का फायदा उठाते हुए आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे तिघरा, चोलखरी, अमेदवा एवं बसहिया गांव के सेना की भर्ती देख रहे दो दर्जन युवाओं को लेकर आग बुझाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया। दो ट्रैक्टर की व्यवस्था करा कर खेत के किनारे किनारे जोतने का प्रयास शुरू करवाया। युवाओं द्वारा डंडे की सहायता से आग को काबू करने का प्रयास भी किया गया जिसका नतीजा यह रहा कि तमाशा देख रहे दर्जनों युवकों में भी जोश आ गया और आग बुझाने में सहयोग करने लगे जिसके कारण सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल बचाई जा सकी नहीं तो यह छति और भी बढ़ सकती थी। आज भीषण अग्निकांड पर नियंत्रण होने के बाद रिटायर्ड फौजी राम अनुज यादव द्वारा किया गया कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है।