रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना भोगांव पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस स्टैण्ड पर आती जाती महिलाओं केा देखकर अश्लील फब्तियां कसने वाले एक मजनू को पुलिस ने बंदी बनाकर लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है। कोतवाली में तैनात एसआई मोहित राणा द्वारा दजर् करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि वह मोहरर्म में अवसर पर नगर में भ्रमण पर निकला था। मुखबिर की सूचना पर प्रातः काल लगभग 9 बजे जब वह बस स्टैण्ड पर पहुंचे तो एक युवक को आने जाने वाली ओरतो पर अश्लील फब्तियां कसते हुये धर दबोचा। थाना लाकर की गयी पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गौरव कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम द्वारिकापुर बताया। पुलिस ने आरोपी को लिखापढी छेड़छाड़ की धाराअेां में बंदी बनाकर जेल भेजा है।