माता शक्ति के भव्य श्रृंगार के बाद हुआ भंडारा

 

मिर्जामुराद। क्षेत्र के कछवांरोड स्थित प्रकाश हास्पिटल के पास मंगलवार को विगत वर्षों के भांति इस बार भी शक्ति माता का भव्य श्रृंगार हुआ और पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र केशरी ने बताया कि पिछले साल से माँ के श्रृंगार के बाद मंदिर में आस्था के प्रतीक ज्योत लगाकर पूजा अर्चना करने के बाद भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में भंडारा किया जाता है जिसमें हजारों लोग दर्शन के बाद माँ का प्रसाद ग्रहण करते है।वही ये भी बताए कि इस मंदिर में माँ की ऐसी शक्ति विराजमान है कि अगर कोई भी श्रद्धालु सच्चे मन से माता रानी से कुछ मांग ले तो जरूर मुरादे पूरी होती है।मंदिर के भक्त विकास सोनकर ने बताया की भारतीय संस्कृति में माता रानी के सोलह श्रृंगार को जीवन का अहम और अभिन्ना अंग माना जाता है।सोलह श्रृंगार का चढ़ावा चढ़ाने के अलावा महिलाओं को भी इस दौरान सोलह श्रृंगार जरूर करना चाहिए।वही माता रानी के चढ़ावे में सिंदूर सौभाग्य और सुहाग की निशानी होती है।माता रानी के श्रृंगार के साथ झांकी का भी आयोजन किया गया था जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश केशरी, गोलू केशरी, राकेश केशरी, शोले सोनकर, राजकुमार सोनकर, रितिक, अभिषेक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!