रिपोर्ट/- शिवानी रस्तोगी लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
खनन माफिया दिन-रात धड़ल्ले से अवैध खनन करके खूब चांदी लूट रहे हैं। जिसकी मिसाल मिदनिया गढ़ी है। इन माफियाओं पर पुलिस व तहसील प्रशासन भी हाथ नहीं डाल रहा है।अवैध खनन के कारण बर्बाद हो रही जमीन के कारण गांवों के लोग परेशान हैं। लोग जितना भी सजग हो जाएं परंतु पुलिस कार्रवाई करने के मूड में नहीं है। बताते चलें कि इन दिनों बरसाती कुकुरमुत्ते की तरह मथना में मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। आवागमन कस्बे में हादसा ना हो की मंशा से प्रधान द्वारा मट्टी की ट्राली को रोका गया। सभी ड्राइवरों को गांव के अंदर से ट्राली ना चलाने की बात कही गई। तो
इसी बात को लेकर वह आगबबूला हो गए और धमका डाला।