मुखलिसपुर बस स्टेशन को मिलेगी नई पहचान 557.14 लाख की योजना को मिली मंज़ूरी

संतकबीरनगर संदेश महल
विकास की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने धनघटा विधानसभा क्षेत्र को एक ऐतिहासिक सौगात दिलाई है। शासन ने मुखलिसपुर बस स्टेशन के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए ₹557.14 लाख की परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही यूपी प्रोजेक्ट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है और डीपीआर/आगणन तैयार कर उसे परिवहन विभाग की सहमति के साथ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।यह विकास नीलमणि की उन लगातार कोशिशों का प्रतिफल है, जो वे क्षेत्र के एकमात्र बस स्टेशन की दशा सुधारने हेतु पिछले कई वर्षों से कर रहे थे। बता दें कि 14 जुलाई 2024 को चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह से भेंट कर मुखलिसपुर बस स्टेशन के विकास और प्रमुख रूटों पर बसों के ठहराव की मांग रखी थी।शासन की मंज़ूरी के बाद अब इस परियोजना का मार्ग प्रशस्त हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह बस स्टेशन पूरे दक्षिणांचल के लिए परिवहन का मज़बूत आधार बनकर उभरेगा। अब तक यहाँ सिर्फ माघ मेले जैसे विशेष अवसरों पर ही अस्थायी बस सेवाएं संचालित की जाती थीं, जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भारी मशक्कत करनी पड़ती थी।नीलमणि के इस प्रयास को स्थानीय लोग ऐतिहासिक सफलता के रूप में देख रहे हैं, जिससे न केवल मुखलिसपुर कस्बे की तस्वीर बदलेगी, बल्कि पूरा क्षेत्र सुव्यवस्थित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से जुड़ सकेगा।

error: Content is protected !!