भाजपा के नेता की तहरीर पर पुलिस ने की कार्यवाही
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- अपने पक्ष के नेताओं को दूसरे नेताओं से श्रेष्ठ बताना एक युवक पर तब भारी पड गया। जब दूसरे पक्ष द्वारा पुलिस से शिकायत की गई और पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया।
भाजपा के मण्डल महामंत्री बृजेश चैहान उर्फ बीनू ने तहरीर दी कि किसी रवि यादव नाम के युवक ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के पैरों के पास बैठा दिखा दिया। तहरीर में कहा गया कि आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के साथ साथ एक संत भी हैं। उक्त प्रकरण से उनके जैसे करोडों समर्थकों की भावनायें आहत हुईं हैं। पुलिस ने रवि यादव नाम व पता अज्ञात के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।