मैंने पहले ही कह दिया था कि अगर तुमने मुझे धोखा दिया तो मैं तुम्हें मार डालूंगा

 

हिमांशु यादव
बागपत संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लव मैरिज करने वाली पत्नी पूजा (28) को उसके ही पति प्रशांत ने गला काटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया! शक था कि पूजा किसी और से भी फोन पर बात करती है। जब आज उसका शक यकीन में बदला तो वह बेकाबू हो गया! गुस्से में पागल पति ने अपने मासूम बच्चों की आँखों के सामने ही पूजा का गला रेत दिया। कत्ल करने के बाद वो वहीं बैठा रहा करीब 15 मिनट तक! फिर खुद ही पुलिस को कॉल किया और कहा मैंने अपनी बीवी को मार डाला है। प्रशांत ने पुलिस को बताया मैंने 8 साल पहले पूजा से लव मैरिज की थी। तभी कह दिया था अगर कभी धोखा दिया तो मैं उसे ज़िंदा नहीं छोड़ूंगा और आज उसने वही किया तो मैंने भी अपना वादा निभा दिया।

error: Content is protected !!