मौरावां पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट
सुब्रत मिश्रा
उन्नाव संदेश महल समाचार

उन्नाव पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद में निरन्द्र अवैध शराब के बिक्री , निष्कर्षण एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना मौरावां पुलिस व थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 210 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।थाना मौरावा मे राजेन्द्र सिंह,उप निरीक्षक जय नरायण मिश्रा व उप निरीक्षक सीताराम मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा सैरैया तिराहा व ग्राम बखरी से अभियुक्त चन्द्र बाबू पुत्र कल्लू नि0 चित्ताखेड़ा मजरा पारा थाना मौरावां जनपद उन्नाव को कब्जे से 70 ली0 अवैध कच्ची शराब व अभियुक्त राम लखन पुत्र सूर्यबली नि0 बखरी मजरा सन्दाना थाना मौरावां जनपद उन्नाव को कब्जे से 80 ली0 व श्रीमती धनानवती पत्नी राम सजीवन नि0 ग्राम असरेन्दा थाना मौरावां जनपद उन्नाव को कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा 03 कुतंल लहन नष्ट किया गया।अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उचित कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!