युवक ने फंदे से लटककर कर ली जीवन लीला समाप्त

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवांरोड़ चौकी अंतर्गत मानापुर छतेरी गांव में संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी ।मानापुर छतेरी गांव में कल्लू हरिजन के बड़े बेटे सुरेश हरिजन ( 40 वर्ष ) ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्राम प्रधान रामजी हरिजन की सूचना पर पहुंचे कछवांरोड़ चौकी इंचार्ज उमेश विश्वकर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश हरिजन संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक के पिता कल्लूराम,माता मुन्नी देवी तथा मृतक के 3 पुत्र सत्या,अतुल व अंकुश पत्नी दिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतक पांच भाईयो में सबसे बड़ा था सुरेश की मृतक की सूचना मिलते ही गांव व पास-पड़ोस में कोहराम मच गया।वही मृतक अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए कछवांरोड़ स्थित सब्जी मंडी में सगड़ी चलाने का कार्य करता था।मौके पर पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।युवक के बारे मे गांव में तरह तरह की चर्चाऐ हो रही है इस मामले में कछवांरोड़ चौकी इंचार्ज से पूछे जाने पर उसने बताया कि प्रथम दृष्टया से तो खुदखुशी ही लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट हो पायेगा ।

error: Content is protected !!