रंगीन मिजाज दरोगा शादी का झांसा देकर मनाता रहा सुहागरात- गर्भवती होने पर शादी से इंकार

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
संदेश महल समाचार

दारोगा की अय्याशी के चर्चाओं का बाजार अब चर्चा में है।मामले में थाना में अब तक रपट नहीं लिखी गई है। दारोगा की प्रेमिका रही युवती ने ही तिलकामांझी थाने में मौखिक शिकायत की है। मामला भागलपुर का है। जहां एक सब-इंस्पेक्टर की प्रेमिका ने दारोगा पर मांग भरने के बाद बिना पत्नी का दर्जा दिए ही सुहागरात मनाते रहने का आरोप लगाया है। गर्भवती होने पर दारोगा ने शादी से इंकार कर दिया।पीड़िता ने अब न्याय की गुहार लगाई है।प्रेमिका ने थाना में मौखिक शिकायत की है। दारोगा शक्ति पासवान कुछ दिन पहले कार्य में लापरवाही के मामले में पीरपैंती थाने से निलंबित है। दारोगा की प्रेम कहानी और बेवफाई की चर्चा जोर शोर से हो रही है।
आरोपी सब-इंस्पेक्टर की 25 साल की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि दारोगा ने मांग में सिंदूर भर दिया और उसके बाद सुहागरात मनाते रहे। जब वह गर्भवती हुई तो अब मुंह फेर रहे हैं। युवती भागलपुर के ही तिलकामांझी थाना क्षेत्र की रहने वाली है।युवती ने पुलिस को बताया कि दारोगा ने उसे शादी करने की बात कह उसकी मांग में सिंदूर डाला है। इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। जब युवती गर्भवती हो गई तो दारोगा उससे शादी करने से मुकर रहा है।मामले में पुलिस ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है।लिखित शिकायत दर्ज कराने पर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!