रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी विकासखंड सुल्तानगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रकरी व गाँव सरैया बासियो ने भोगांव तहसील पर किया धरना प्रदर्शन।
बताते चलें की ग्राम पंचायत रकरी विकास खंड सुल्तानगंज में कुल 13 वार्ड हैं कुल मतदाता करीब 1836 हैं पता चला है कि प्रा0 वा0 रकरी के वार्ड नं0 8 व 9 को काटकर प्रा0 वा0 निहालपुर पर पोलिंग नई बनाई जा रही है ग्रामीणों ने बताया 1947 से ग्राम रकरी में पोलिंग बनी हुई है हर बार मतदान रकरी में ही हो रहा है लेकिन इस बार नई पोलिंग निहालपुर में बनाई जा रही है इस संबंध में ग्राम पंचायत रकरी व सरैया ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर कहा निहालपुर पर पोलिंग को नई पोलिंग न बनाया जाए।निहालपुर पोलिग बनी तो नही करेगे मतदान।ग्राम रकरी पोलिंग मे ही मतदान कराया जाए।निहालपुर पोलिंग का पूर्ण बहिस्कार और जमकर की नारेबाजी ग्राम पंचायत रकरी व सरैया के ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार सोनी तहसील भोगाव को दिया ज्ञापन। और कहां अगर निहालपुर को नई पोलिंग बनाया गया तो मतदान नहीं करेंगे ग्रामीण तथा क्लेक्ट्रेट मैनपुरी का भी किया घेराव।
इस मौके पर शिवम शर्मा, रमेश कठेरिया , अर्पित शर्मा,जय राम, वीरेंद्र आचार्य,नितिन कठेरिया, शंकर लाल,कलेक्टर सिंह,ओमंकार सिंह,विसुन्, दयाल, सूरजसिंह, वीरेंद्र सिंह चौहान,रकरी और सरैया के लोग अधिक संख्या मे मौजूद रहे।