घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘स्वच्छता ही सेवा-2023’ कार्यक्रम एवं कचरा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 01 अक्टूबर को श्रमदान कर ‘‘एक तारीख, एक घण्टा स्वच्छता के लिये’’अभियान में प्रतिभाग करते हुए झाडू लगाया एवं कूड़े की सफाई किया। मंत्री जी द्वारा विकास भवन परिसर एवं अम्बेडकर पार्क मटिहना में पहुॅचकर साफ-सफाई अभियान में श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान में मंत्री जी के साथ सांसद प्रवीण निषाद,विधायक सदर अंकुरराज तिवारी,विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी,विधायक धनघटा गणेश चौहान ने बढ़ चढ़ कर श्रमदान करते हुए झाडू एवं फावड़े के साथ परिसर एवं पार्क की साफ-सफाई किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की।