रिपोर्ट सुदर्शन
संदेश महल समाचार सीतापुर
(सीतापुर) थाना पिसावा जनपद सीतापुर मै विकास हिन्दू राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय शेर सेना आज दिनांक 13/7/2023 को पिसावा से निकल रहा था पिसावा कस्बे के अंदर मुख्य मार्ग पर कल्लू पुत्र बिनोद सिंह ने हमारे काफिले पर पत्थर बाजी हमारे काफिले में हमारे साथ राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप शुक्ला साहजहापुर जिला अध्यक्ष हिमांशु एवं कुछ साधू संत भी थे । पत्थर बाजी से मेरी गाड़ी सीसे टूट गए जिस पर हम लोगों ने कल्लू को अपने साथ थाने आने की बात कहकर थाने ला रहे थे थाने गेट लगभग बीस पच्चीस आदमी ने देवेन्द्र पुत्र सुरेश चंद्र झांसापुर थाना पिसावा के नेतृत्व मेरे साथ हाथापाई करके हम लोगों पर हमला कर दिया जिससे हम लोग भयभीत हो गए उक्त लोगों ने खूब हम लोगों को गाली गलौज करते हुए इस बीच कुछ लोगों ने हमारे गनर का राईफल छीनने का प्रयास किया हम लोग भाग कर थानें में घुसे तब बच पाए