रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी के पूर्व सपा सांसद तेज प्रताप की बहन की रिंग सेरिमनी के बहाने मुलायम कुनवा फिर देखें चाचा भतीजे साथ साथ सैफई में आज एक लंबे अरसे बाद फिर मुलायम कुनबा एक साथ दिखाई दिया मुलायम कुनबा एक साथ राजनैतिक मंच पर नही बल्कि परिवार में एक वैवाहिक समारोह में एक साथ दिखाई दिया।

इसमें सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे अखिलेश यादव का चाचा शिवपाल यादव से आमना सामना हुआ । सामने आते ही अखिलेश ने चाचा के पांव छुए और आशीर्वाद लिया।

हालांकि समारोह के लिए बनाए गए पंडाल में चाचा-भतीजा ने एक दूसरे से दूरी ही बनाए रखी पंडाल के एक तरफ शिवपाल सिंह यादव बैठे, जबकि दूसरी तरफ अखिलेश यादव बैठे रहे ।

कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव भी पहुंचे। शिवपाल सिंह यादव अपनी पत्नी सरला यादव एवं पुत्र अंकुर यादव के साथ पहुंचे थे।