रिश्वत लेने के मामले में एसपी ने सिपाही पर दर्ज कराया मुकदमा गिरफ्तार

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

थाना टिकैतनगर में तैनात एक सिपाही ने विवाद के मामले में पचास हजार रुपए की मांग की और 15 हजार रुपये बातौर रिश्वत ले भी लिया।मामले का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एस पी ने मामले में बड़ी कारवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही सिपाही की गिरफ्तारी भी हो गई है।सिपाही की वर्तमान में टिकैतनगर थाने में तैनाती थी। यही पर करवाई हुई है।गौरतलब हो कि विगत 21अगस्त को टिकैतनगर कस्बे में एक विवाद होने पर सिपाही शिवबहादुर यादव ने 50 हजार रुपये की मांग की थी। इसके बाद 15 हजार लिए थे।

error: Content is protected !!