रोटावेटर में फसने से युवक की मौत

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र एलाऊ के अंतर्गत निवासी गांव मधुपुरी के जीवन चौहान उम्र 18 वर्ष पुत्र हरिपाल सिंह के गांव मधुपुरी के समीप ट्रैक्टर के रोटावेटर में फसने से युवक की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई। शरीर के हिस्से के कई हुए टुकड़े थाना एलाऊ पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद। रोटावेटर में फसे मृतक के शव को बाहर निकाला जा रहा है। मृतक ट्रैक्टर के बोनट पर बैठा था किसी तरह पैर फिसलने से रोटावेटर में फस गया। आज सोमवार दोपहर 1:30 बजे की लगभग घटना है।

error: Content is protected !!