लेखपाल औऱ प्रधान पत्ति की गहमा-गहमी का ऑडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी

किशनी/मैनपुरीं जनपद मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के लेखपाल और प्रधान पति के बीच हुई गहमा-गहमी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऑडियो में अभद्र भाषा औऱ जाति सूचक गालियां भी दी जा रही है। मामले में प्रधान पति की ओर से थाने में तहरीर भी दी गई है।वहीं इस मामले में जानकारों की माने तो ग्राम सभा समान के प्रधान पति उमेश शर्मा और क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत यादव के बीच हरिजन आबादी की जमीन को लेकर मोबाइल पर हुई गहमा गहमी का ऑडियो अब सार्वजनिक हो गई है। जिसमे जाति सूचक गालियाँ व जनता से हुई लूट का भी जिक्र हुया है। इसके साथ अन्य किसी ने भी प्रधान को धमकी देते हुए गालियाँ देते सुना जा सकता है।अब घबराए प्रधान पति की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। जब किसी अन्य व्यक्ति से बात कराई तो जान से मारने की धमकी दी गई। प्रधान पति की ओर से पुलिस को ऑडियो भी उपलब्ध कराए गए। वहीं लेखपाल ने प्रधान पति पर अभद्रता का आरोप लगाया है।अब इस मामले को अधिकारी किस तरह लेते है। यह जाँच का विषय है। वहीं इस ऑडियो को लेकर लोगो के बीच व शोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चाएं हो रही है।

error: Content is protected !!