रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन में जनपद के धनघटा ,महुली थानों पर वादी संवाद दिवस में वादियों से संवाद स्थापित कर समस्याओं को सुना गया । पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में उक्त थानों पर क्रमशः अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना धनघटा पर, क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश द्वारा थाना महुली पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष द्वारा वादी संवाद दिवस के अवसर पर वादियों / आगंतुको से एक-एक कर संवाद कर उनकी समस्याओं को बारीकी से सुना गया तथा सभी उच्चाधिकारियों द्वारा विवेचकों से मुकदमों की प्रगति के बारे में जानकर विवेचना के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा विवेचनाओ का जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के साथ – साथ वादी संवाद दिवस पर ग्राम चौकीदारों एंव बीट पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।