वाराणसी,उन्नाव, देवरिया और मैनपुरी में,चुनाव तो जीतीं पर जिंदगी की जंग हार गए ये लोग

 

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार

सविता पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधानी का चुनाव तो जीत गई, लेकिन वह यह दिन देख नहीं पाई। विजयी घोषित होने से दो दिन पूर्व रहस्यमयी बुखार ने उनकी जान ले ली। 35 वर्षीय सविता ने चुनाव तो जीत लिया, लेकिन जिंदगी की जंग हार गई। अब खनौरा ग्राम पंचायत में दोबारा से मतदान होगा।
खनौरा ग्राम पंचायत में सविता देवी ग्राम प्रधान चुनाव में प्रत्याशी पूरी मेहनत के साथ चुनाव लड़ा था। और 19 अप्रैल को चुनाव के दिन खुद मतदान भी किया था लेकिन इसके बाद वह बीमार हो गई। उन्हें बुखार ने जकड़ लिया। काफी इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मतगणना से दो दिन पूर्व गांव में ही सविता की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। रविवार को मतगणना के दौरान सविता ने चुनाव जीत लिया लेकिन वह यह दिन देख नहीं पाई। माना जा रहा है कि खनौरा ग्राम पंचायत में अब दोबारा चुनाव होगा।
सविता को 396 मत प्राप्त हुए एवं उनके प्रतिद्वंद्वी मुखिया को 169 वोट प्राप्त हुए। सविता ने 225 वोटों से जीत प्राप्त की। सविता के परिवार में दो पुत्र कुश त्यागी 21 वर्ष व तुषार त्यागी 16 वर्ष एवं एक पुत्री पर्ल त्यागी 18 वर्ष है। सविता ने आठवीं तक की शिक्षा प्राप्त की थी।

उन्नाव

उन्नाव के हसनगंज के भोगला गांव में ग्राम प्रधान प्रत्याशी का मतगणना से एक दिन पहले शनिवार को बीमारी से निधन हो गया था।
अपने प्रतिद्वंदी को 48 वोटों से हराया। प्रधान पद की प्रत्याशी रही शिवकली की शनिवार को बीमारी से मौत हो गई थी। रविवार को मतगणना के दौरान मृतका शिवकली को 500 वोट मिले।
उप विजेता रही पिंकी को 452 मत ही हासिल हुए। सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत/निकाय) डॉ. संजय द्विवेदी ने बताया कि यह सीट अब रिक्त हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। निर्देश पर उपचुनाव कराया जाएगा।

मैनपुरी

मैनपुरी में कुरावली की ग्राम पंचायत नगला ऊसर से प्रधान पद का चुनाव लड़ने वाले एक महिला प्रत्याशी की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। रविवार को जब चुनाव का परिणाम आया तो पता चला कि मृतका ने चुनाव में जीत दर्ज की है। ऐसे में यहां अब दोबारा चुनाव कराया जाना तय है।
रविवार को मतों की गणना हुई। मतगणना में पिंकी देवी ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 388 वोट मिले। वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रावती को 273 वोट मिले। ऐसे में पिंकी देवी ने 115 वोटों से जीत दर्ज की, लेकिन उनकी पहले की मौत हो जाने से समर्थक और परिजन मायूस नजर आए। मतगणना परिणाम आने के बाद अभिकर्ता नम आंखों से लौट गए।
चुनाव आयोग के नियमानुसार नगला ऊसर में दोबारा ग्राम प्रधान पद का चुनाव कराया जाएगा।

वाराणसी

वाराणसी के पिंडरा ब्लॉक के नंदापुर के ग्राम प्रधान की जीत के बाद मौत हो गई। इसके चलते अब यह सीट रिक्त हो गई। यहां दोबारा चुनाव होगा। प्रधान पद की प्रत्याशी सुनरा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3 मतों से हराकर जीत हासिल की। लेकिन जीत की खुशी उनके लिए मौत लेकर आई। विजेता की सूचना मिलते ही आईसीयू में भर्ती सुनरा देवी की मौत हो गई।
सुनरा देवी को 294 मत तथा प्रेमशीला को 291 मत मिले। मृत प्रधान सुनरा देवी का प्रमाणपत्र उनके पुत्र अजय यादव ने लिया। पंचायत के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा ने बताया कि जीत के बाद प्रत्याशी की मौत होने पर सीट रिक्त हो जाती है अब यहां दोबारा सुना होगा इसके लिए आयोग नई तारीख मांगी जाएगी।

देवरिया

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के विकास खंड भागलपुर की ग्राम पंचायत कपूरी एकौना से प्रधान पद की प्रत्याशी विमला देवी (55) की रविवार की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि दोपहर में आए चुनाव परिणाम में वह विजयी रहीं। उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत कपूरी एकौना में प्रधान का पद महिला के लिए आरक्षित था। यहां पांच महिला प्रत्याशी आशा देवी, विमला देवी, चंदा देवी, सर्वप्रभा देवी, शोभा देवी मैदान में थीं। इस सीट पर समाजसेवी डॉ राममनोहर त्रिपाठी ने अपनी पत्नी विमला देवी को चुनाव मैदान में उतारा था।भागलपुर विकास खंड पर हो रही मतगणना में रविवार की दोपहर चुनाव परिणाम आया तो उसमें विमला देवी विजयी रहीं। उनको 556 वोट मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी सर्वप्रभा को 348 वोट प्राप्त हुआ।

error: Content is protected !!