रिपोर्ट/- जेपी रावत/ संदीप शुक्ला महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

श्रावण मास में लगने वाले मेले मे सफाई वा प्रकाश व्यवस्था पर उपजिलाधिकारी रामनगर सुश्री तान्या वा तहसीलदार प्राची त्रिपाठी थाना रामनगर वा पुलिस चौकी महादेवा पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण कर कर्मचारियों को दिशा निर्देशों का असर मेला क्षेत्र में दिखने लगा है। लोधेश्वर शिव अभरान तालब अपने वास्तविक स्वरूप में तब्दील हो चुका है।श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है जो अनवरत भीड़ बढ़ती ही रहेगी हर तरफ हर हर बम बम की ध्वनि के साथ शिवार्चन जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं से गुंजायमान रहता है, श्रावण मास का पहला सोमवार 18 जुलाई का है, उस से पहले सभी तैयारी पूरी करने के दिशा निर्देश सभी विभागों को दे दिया गया था।जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी उठानी न पड़े। सुरक्षा हेतु पुलिस फोर्स मेले में दिखने लगी है।
शिव अभरन तालब
पूर्व में स्थित शिव अभरन तालब की हालत को संदेश महल ने किया था उजागर
लोधेश्वर महादेवा तीर्थ स्थल परिसर में बना शिव अभरन तालाब गंदगी के कारण अपना अस्तित्व खो चुका था।
शिव अभरन तालाब घाट की सीढ़ियों पर पॉलीथिन अपशिष्ट पदार्थों के ढेर इस बात की गवाही दे रहे थे कि इसका कोई पुरसाहाल नहीं है। किन्तु मेले को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन चेता और शिव अभरन तालब की खोई हुई पहचान अपने मूल स्वरूप में वापस लौट आई।