विद्यालय में जम कर उड़ा गुलाल, छात्रों ने खेली होली

रिपोर्ट अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार

झरेखापुर कमला एस एन पब्लिक स्कूल एवम कमला इंटर कॉलेज में छात्रों ने जमकर गुलाल उड़ाकर आपस मे होली खेली। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अध्यापकों को गुलाल का टीका लगाया। विद्यालय प्रबंधक अमित पाण्डेय , प्रधानाचार्य अनुपम पाण्डेय ने समस्त अधयापकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!