विद्युत मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 10 रुपये में होगा एल0ई0डी0 बल्बों का वितरण

रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल नन्द लाल ने जनपद सीतापुर के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि विद्युत मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा बचत के दृष्टिगत ग्राम उजाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त योजना के अन्तर्गत ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एक दिन (दिनांक 14 दिसम्बर, 2021 को आयोजित ऊर्जा संरक्षण दिवस) में एल0ई0डी0 बल्बों का वितरण किया जाना है। इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में एल0ई0डी0 बलब मात्र रू0 10/- में उपलब्ध कराया जायेगा। इस एल0ई0डी0 बल्ब के प्रयोग से अन्य सामान्य बल्बों की अपेक्षा कम विद्युत खपत होने से ग्रामीण आय की बचत होगी एवं उच्च कोटि का प्रकाश भी प्राप्त होगा। साथ ही कार्बन उत्सर्जन की बचत से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। अतः ग्रामीण क्षेत्रों को समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि दिनांक 14.12.2021 को अपने क्षेत्र के विद्युत वितरण खण्डीय कार्यालय/उपखण्डीय कार्यालय/विद्युत उपकेन्द्र पर जाकर मात्र 10/- रू0 का भुगतान कर के एल0ई0डी0 बल्ब प्राप्त करें।

error: Content is protected !!