शादी का झांसा देकर सभासद युवती से करता रहा दुष्कर्म,आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट
कार्यालय
औरैया संदेश महल समाचार

पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने राशिद सभासद के अलावा उसके भाई मंजू, संजू, साहिद व एक अन्य जाबुद्दीन पुत्र पग्गल के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर कोतवाली संजय कुमार पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला औरैया में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने वार्ड के सभासद पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही सभासद व उसके तीन भाइयों के अलावा एक अन्य पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभासद व उसके तीन भाइयों समेत चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका रिश्तेदार राशिद सभासद पुत्र स्व.सुबराती निवासी मोहल्ला गुरुहाई सराय का उसके घर आना जाना था।राशिद उसको शादी का झांसा देकर कई महीने से दुष्कर्म करता रहा। उसके शादी के बाबत कहने पर वह टालता रहा। तहरीर में कहा है कि उसके व राशिद के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी उसके पास है। जिसमें शादी करने का आश्वासन दिया गया था। उसके माता-पिता कई बार राशिद के घर गए तो वह लोग धमकी देने लगे। 16 सितंबर की रात तकरीबन आठ बजे राशिद, संजू, मंजू, साहिद पुत्रगण स्व.सुबराती व साबुद्दीन पुत्र पग्गल निवासी आगरा उसके घर में घुस आए और गाली गलौज कर मारना पीटना शुरू कर दिया। सभासद ने धमकाते हुए कहा कि वह उसके साथ शादी नहीं करेगा। शोरगुल सुनकर उसकी मां व अन्य परिजन वहां आ गए। इस पर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

error: Content is protected !!