शादी के 12 दिन बाद दुल्हन लाखों रुपये के जेवर नकदी सहित फरार

बाराबंकी संदेश महल

देवा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शादी के 12 दिन बाद ही दुल्हन लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। बदहवास हालत में पुलिस के पास पहुंचे युवक ने तहरीर देकर पत्नी और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।नगर पंचायत देवा के मोहल्ला कटरा निवासी देशराज ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह बीते 30 जनवरी को कुर्सी कस्बा निवासी शालिनी के साथ हुआ था। 12 फरवरी को जब वह सुबह सोकर उठा तो उसके घर का दरवाजा खुला पड़ा था। पत्नी शालिनी घर पर नहीं थी। घर पर रखे दो तोले सोने व 900 ग्राम चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये गायब थे। देशराज की शिकायत पर पुलिस ने शालिनी, नदीम, मोमिन निवासी कुर्सी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

error: Content is protected !!