शादी से सात दिन पहले दीपक ने ओढ लिया कफन

रिपोर्ट/- अखिलेश कुमार पीलीभीत संदेश महल समाचार

  • बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास रेलकर्मी दीपक कुमार (30) की मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलकर्मी की मौत से साथी रेलकर्मियों में शोक की लहर है।
    सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी दीपक कुमार मौर्य बिजौरिया रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच साल से ट्रैकमैन के पद पर तैनात थे।उनकी ड्यूटी कीमैन के लिए लगाई गई थी। सुबह करीब पांच बजे दीपक ड्यूटी पर पहुंच गए और ट्रैक की निगरानी करने के लिए निकल पड़े। इसी दौरान सुबह साढ़े छह बजे पीलीभीत से मथुरा जा रही मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में किसी तरह आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
    स्टेशन मास्टर की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और हादसे की सूचना उनके परिवार वालों को दी। परिवार वालों के पहुंचने पर जीआरपी ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
    दीपक की दस साल पहले नियुक्ति रेलवे में हुई थी। पहली पोस्टिंग उनकी मैलानी रेलखंड पर माला स्टेशन पर हुई थी। ट्रेन का संचालन बंद होने के बाद 2018 में बिजौरिया रेलवे स्टेशन पर पोस्टिंग हो गई। तब से वह वहीं तैनात थे। दीपक की शादी तय हो गई थी। 29 जनवरी को उनकी बरात जानी थी। परिवार के लोग बरात की तैयारी में जुटे हुए थे। हर तरफ शादी की खुशियां थीं। मगर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। दीपक ने दूल्हे की ड्रेस नहीं, बल्कि शादी से सात दिन पहले कफन ओढ़ दिया।
error: Content is protected !!