रिपोर्ट
नितिन कुमार
मैनपुरी घिरोर संदेश महल समाचार
जिला मैनपुरी के थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर भगवान शिव का मंदिर है। कस्बा निवासी रमेश चंद्र यहां पुजारी हैं। शनिवार की शाम मंदिर बंद होने के बाद पुजारी अपने कमरे में सोने चले गए थे देर रात किसी समय मंदिर में दाखिल हुए चोरों ने दानपेटी तोड़कर उसमें डाली गई हजारों की नकदी चुरा ली। रविवार की सुबह जागने पर पुजारी ने जब दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद था।
शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए कमरे से पुजारी की आवाज सुनकर दरवाजा खोला गया मंदिर में देखा तो दानपेटी टूटी हुई थी उसमें से हजारों की नकदी भी गायब थी चोरी की सूचना मिलने के बाद पहुंचे पुलिस ने निरीक्षण कर जानकारी जुटाई पुजारी की ओर से थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की गई है।
मंदिर में चोरी की वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोगों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व कस्बा चौकी के पास एक घड़ी विक्रेता का खोखा तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दी गई थी। इससे पूर्व चोरों ने एक सराफ की दुकान के ताले तोड़ दिए थे। लोगों का कहना है कि रात्रि गश्त के नाम पर पुलिस सिर्फ खानापूरी कर रही है।जानकारी मिलने की बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर तलाश की थी। पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा थाना प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह।