रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
शौकीनों के लिए शराब ‘ऑक्सीजन’ से कम नहीं है। लॉकडाउन के कारण कई दिनों से बंद शराब की दुकानों को खुलने पर देखने मिली। ठेकों के खुलते ही शौकीन दौड़ पड़े। देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर भीड़ लग गई। लोगों ने लाइन में लगकर शराब ली। लालबाग चौराहा स्थित ठेका पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिले शराब के शौकीनों की कमी नहीं है। रोजाना की बिक्री हजारों लीटर में है। कोराना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। इस कारण शराब की दुकानें भी बंद कर दी गई थी। इससे सरकार के खजाने पर असर पड़ने लगा। राजस्व की भरपाई के लिए सरकार ने लॉकडाउन के बीच ही शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिए हैं।भनक लगते ही शराबियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वह ठेकों की ओर दौड़ पड़े। ऐसे में ठेकों पर भीड़ जुट गई। कहीं-कहीं तो ऑक्सीजन सिलेंडर लेने की तरह ही शराब के लिए लाइन लग गई। लोगों को न तो सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र रही और न ही पुलिस का खौफ। जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस हरकत में आई। शहर कोतवाल टीपी सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। कई दुकानों का निरीक्षण और चौकी इंचार्ज से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए।