संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल
सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा श्रावण अधिक मास मेले के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ रविवार की शाम से ही श्रद्धालुओं की टोलियां चारों तरफ से लोधेश्वर महादेवा पहुंच रही थी जिसमें लोग परिक्रमा करते हुए घरों से चले आ रहे थे अबकी बार परिक्रमा में महिलाओं व बालिकाओं की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए लोग परिक्रमा कर लोधेश्वर महादेव मंदिर पहुंच रहे हैं, मंदिर से लेकर मेला प्रांगण तक उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह वा पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहानजिला पंचायत व ब्लाक तहसील कर्मचारियों के साथ लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे जो भी कमियां पाई जा रही थी उनको दुरुस्त कराया जा रहा था उप जिलाधिकारी रामनगर के क्षिण द्वार पर मैं डलवाने के लिए कहा गया जिससे आए हुए श्रद्धालुओं को फिसलन से बचाया जा समेला परिसर में सूरतगंज बाईपास से मंदिर संपर्क मार्ग पर अंधेरा बरकरार रहता है जबकि इसी मार्ग से लोग बाईपास पर अपनी गाड़ियों से उतरकर पैदल मंदिर तक पहुंचते हैं आज तक इस पर किसी का ध्यान नहीं गया जो अंधकार में रहता है, रविवार की सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ मेला परिसर में दिखाई दे रही थी रात्रि होते-होते लाखों की संख्या में श्रद्धालु लोधेश्वर महादेव में अपना डेरा जमा जमा चुके थे, रात्रि में बिजली की आवाजाही से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही थी,मध्य रात्रि 12:00 बजे के बाद मंदिर के कपाट खुलते ही आए हुए श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर हाथों में गंगाजल पुष्पमाला बेलपत्र आदि पूजन सामग्री लेकर चारों तरफ से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर गर्भ ग्रह में जलाभिषेक के लिए चली जा रही थी, मंदिर गर्भ ग्रह में तैनात सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को जलाभिषेक कराकर सकुशल बाहर निकलवाने में कड़ी मशक्कत कर रहे थे सुरक्षा व्यवस्था में हर जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है सीसीटीवी कैमरे से मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है पूरा मेला क्षेत्र शिव मय नजर आ रहा था मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे कोतवाली रामनगर के प्रभारी सुरेश पांडे महादेव चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शुक्ला लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी श्रद्धालुओं को ना हो, सफाई व्यवस्था पर ब्लॉक प्रशासन द्वारा लगातार नजर रखी जा रही थी जिससे मेला परिक्षेत्र में गंदगी ना रहे, मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाया गया जिससे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी व दवा का वितरण किया जा रहा था, खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा भी लगातार खाने-पीने की वस्तुओं की समय-समय पर जांच की जाती है जिससे शुद्ध व स्वच्छ खाने-पीने का सामान श्रद्धालुओं को उपलब्ध होता रहे ।