रिपोर्ट
रमेश कुमार तिवारी
संदेश महल समाचार प्रयागराज
गोवर्धनपुर बहरिया में श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बिधायक नवाबगंज प्रभा शंकर पाण्डेय ने किया व संचालन बसंत लाल पटेल द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रभा शंकर पाण्डेय ने किसानों को प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु जागरुक रहने के लिए कहा एवं इसके बिघटन से होने वाले नुकसान पर भी प्रकाश डालते हुए कृषि कानूनो पर बहुत ही सरल भाषा में समझाते हुए लोगों को बताया की यह सबके हित में है अतः भ्रमित न हो कार्यक्रम में बी पी सिंह बैजनाथ पटेल बेचन लाल पटेल श्याम लाल पटेल सुधीर दूबे गोकुल मिश्र प्रथ्वी पाल सत्यनारायण भागीरथी भाई लाल शिव बहादुर राजनाथ छेदीलाल राम सजीवन पटेल बूचू यादव अलगू राम सहित प्यारे लाल सरोज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।