रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
महोली के कंपोजिट स्कूल इमलिया के प्रांगण में संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन संकुल प्रभारी यदुनाथ यादव एवं कंपोजिट स्कूल इमलिया के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बहादुर वर्मा के द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन के बाद शुरू किया गया। इस प्रतियोगिता में संकुल के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में
प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग) 50 मीटर दौड़ में जितिन प्रथम, सुरजीत द्वितीय, विशाल तृतीय
प्राथमिक स्तर (बालिका वर्ग) 50 मीटर दौड़ में प्रिया प्रथम, कोमल, द्वितीय, किरन तृतीय
प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग)100 मीटर दौड़ में विशाल प्रथम, विवेक द्वितीय, राज कटियार तृतीय।
प्राथमिक स्तर (बालिका वर्ग) 100 मीटर दौड़ में अनन्या प्रथम, कोमल द्वितीय, किरन तृतीय
उच्च प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग) 100 मीटर दौड़ में सुमित प्रथम, प्रेम कुमार द्वितीय, आलोक तृतीय।
उच्च प्राथमिक स्तर (बालिका वर्ग) 100 मीटर दौड़ में
लक्ष्मी प्रथम, काव्या द्वितीय, खुशबू तृतीय।
उच्च प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग) 200 मीटर दौड़ में सुमित प्रथम, आलोक द्वितीय, सौरभ तृतीय।
उच्च प्राथमिक स्तर (बालिका वर्ग) 200 मीटर दौड़ में लक्ष्मी प्रथम, खुशबू द्वितीय, प्रतिभा
तृतीय।
उच्च प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग) लंबी कूद
सुमित प्रथम, अनीत द्वितीय, शिवा तृतीय।
उच्च प्राथमिक स्तर (बालिका वर्ग) लंबी कूद
खुशबू प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, सुप्रिया तृतीय।
उच्च प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग) गोला फेंक
सुमित प्रथम, शिवपूजन द्वितीय प्रेम कुमार तृतीय।
उच्च प्राथमिक स्तर (बालिका वर्ग) लंबी कूद में नैना प्रथम, पलक द्वितीय पर रहीं।
इसके अलावा उच्च प्राथमिक स्तर (बालिका वर्ग) खो-खो, एवं उच्च प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग) कब्बड़ी का भी आयोजन किया गया।
समस्त खेलों का आयोजन शारीरिक शिक्षा अनुदेशक हेमेंद्र कुमार, देश दीपक, राजबहादुर एवं श्रीमती मोनी के द्वारा सम्पन्न कराए गए।
उक्त प्रतियोगिता में कंपोजिट स्कूल इमलिया से मिथिलेश वर्मा, अंशिका गुप्ता, प्रियंका, मुस्कान सिंह, मोहिनी चौरसिया, शिवांजलि, नीरज वर्मा साथ ही सरैया सादिकापुर से सत्येन्द्र शुक्ला एवं टिकरा अंधमल से विजय कुमार पांडेय टिकरा टीकर से महेंद्र पंकज आदि सभी ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।
कार्यक्रम के मध्य में बच्चों को बिस्किट आदि देकर अल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।