संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर फंदे से लटकती मिली विवाहिता

विमलेश पांडेय
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

  • गोला गोकर्णनाथ मोहल्ला मथुरानगर खुटार रोड निवासी उपासना (28) पत्नी रामजीत संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर फंदे से लटकती मिली। पति रामजीत उसे लेकर गोला सीएचसी गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
    लंदनपुर ग्रंट के गांव नंगापुर से मायके वाले रोते बिलखते मृतका के घर पहुंचे। मृतका के भाई मुकेश वर्मा और अवधेश वर्मा ने मृतका के पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बहन की शादी छह वर्ष पूर्व रामजीत के साथ की थी।
    पति रामजीत आए दिन मायके वालों से रुपयों की मांग कर उपासना के साथ मारपीट करता था। रामजीत को जुएं और शराब की लत है। जल्द ही उन्होंने रामजीत को एक बार में दो लाख और दूसरी बार में 87 हजार रुपये दिए हैं। मृतका के दो वर्ष का पुत्र आरव भी है। प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
error: Content is protected !!