सदस्यों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं- ध्रुव सिंह

 

रिपोर्ट
दीपक शरल
बाराबंकी संदेश महल समाचार

ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत की नीव होते है ग्राम प्रधान व सदस्यों के साथ पंचायतो का चहुमुखी विकास किया जा सकता है।बीते वर्षों में सिर्फ और सिर्फ सदस्यों का शोषण हुआ है आने वाले समय में ग्राम पंचायत सदस्य संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।उक्त बातें बीते बुधवार निर्विरोध चुने गए ग्राम पंचायत नदऊपारा से ग्राम पंचायत सदस्य संघ के बाराबंकी जिला संयोजक ध्रुव कुमार सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पद व गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कहीं।आगे उन्होंने कहा जो अधिकार लोकसभा में सांसद को विधान सभा में विधायक को प्राप्त हैं वही अधिकार ग्राम सभा में सदस्यों को प्राप्त हैं जिसे नकारा नहीं जा सकता हैं।ग्राम पंचायत सदस्यों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जरूरत पड़ने पर सदस्यों के लिए ग्राम पंचायत सदस्य संघ आर पार की लड़ाई लड़ेगा इसके परिणाम चाहे जो भी हो। उन्होंने नवनिर्वाचित सभी ग्राम पंचायत सदस्यों व प्रधानों को शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!