सप्तमं दिवस श्रीमद् रुद्र महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु

रिपोर्ट
रीतेश कुमार
महोली संदेश महल समाचार

सीतापुर के ब्लाक महोली ग्राम भुड़ना पोस्ट बसारा में।सप्तमं दिवस श्रीमद् रुद्र महायज्ञ के प्रथम दिन पर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में सद्धालुओं के साथ महिला व पुरूष इस कलश यात्रा में शामिल हुए । कलश यात्रा ग्राम भुड़ना से महोली बैजनाथ धाम व किया प्रस्थान कलश यात्रा विधि विधान पूर्वक पूजन कर कलश स्थापना के बाद यज्ञ का शुभारंभ हुआ यज्ञ के साथ रात में रामलीला का भी मंचन किया जायेगा और दिन में कथा का आयोजन होगा । कलश यात्रा के शुभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार , दिनेश मिश्रा व पूरे गांव के भक्त उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!