रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल
स्थानीय तहसील के पौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनपुर में गत छः माह से सफाई कर्मी की तैनाती न होने से नालियां जाम है। और गाँव की सड़क व गलियों में गंदे पानी भरा रहता हैं। ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मी की तैनाती की कई बार आवाज उठाई लेकिन सफाई कर्मी की तैनाती नही हो सकी। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
2011 के जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायत किशुनपुर गाँव की लगभग सत्रह सौ आबादी वाला गाँव है। गांव की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए दो सफाईकर्मी की तैनाती की गई लगभग छः माह पहले दो सफाई कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया। ग्राम प्रधान हरिश्चंद द्वारा कई बार सफाईकर्मी की तैनाती की लिखित माँग की गई। परन्तु आज तक सफाई कर्मी की तैनाती न होने से ग्रामीण राजू,राममिलन, राधेश्याम,राम जतन,राम किशुन,इस्लाम, अनवर अली,फूलचंद,वंशी इंद्रजीत, आदि कहना है की नाली जाम होने से सड़क व गलियों हमेशा गन्दा पानी भरा रहता है। जिससे जहॉ आने-जाने में दिक्कत हो रही है। वही जमे हुए गन्दा पानी से उठ रहे दुर्गन्ध के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने आशंका बढ़ गई है। इस सम्वन्ध में पूछे जाने पर एडीओ पंचायत गजानन पाल का कहना है। सफाई कर्मी की तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया। जल्द से जल्द सफाई कर्मी तैनाती हो जाएगी।