रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल समाचार
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सरकारी व अर्ध सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया गया ।वहीं पर सरकारी कार्यालय और विद्यालयों में ध्वजारोहणकर 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया ।बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकल गई। तथा विद्यालयों में मिष्ठान का वितरण हुआ ।भारतीय किसान यूनियन द्वारा ट्रैक्टर की रैली निकाली गई। कस्बा रामनगर का भ्रमण करते हुए अंत में शुगर मिल बुढ़वल में इसका समापन हुआ। वहीं पर वीपीएन व एसबीपीएम कॉलेज के बच्चों ने प्रभात फेरी के समय सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली। नगर पंचायत रामनगर कार्यालय पर अध्यक्ष रामशरण पाठक ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी सभासद व सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे ।भगवान देवी पाटन शाह बालिका विद्यालय में संस्था के अध्यक्ष रामशरण पाठक ने ध्वजारोहण किया। यूनियन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने ध्वजारोहण किया ।वहीं पर कॉलेज के बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एनसीसी के बच्चों ने परेड करके लोगों का मन मोह लिया न्यू संजय मेमोरियल विद्यालय में ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी ने झंडारोहण किया।बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय महादेवा सहित अनेक विद्यालयों में भी झंडा रोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। तथा बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।