रिपोर्ट
दीपक सिंह सरल
बाराबंकी संदेश महल समाचार
थाना बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम बेलही मजरे बड़ागांव में बीती बुधवार गुरुवार की रात एक सफाई कर्मी की सर्पदंश से मौत हो गई।मृतक परिवार के साथ घर के बरामदे में सो रहा था। देर रात चादर में लिपटे सर्प ने उसे डस लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।बेलही मजरे बड़ागांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र पुत्री लाल उम्र करीब 43 वर्ष व उसकी पत्नी कुसमा देवी रोज की तरह अपने बच्चों के साथ घर के बाहर बरामदे में अलग अलग तख्त पर सो रहे थे। इस दौरान रात लगभग 1:30 बजे ठंड लगने पर राजेंद्र प्रसाद ने पास ही में बिस्तर पर रखी चादर को ओढने के लिए उठाया कि तभी चादर में लिपटे विषैले सांप ने उंगली में डस लिया।सांप के काटते ही राजेंद्र ने शोर मचाया तभी पत्नी सहित परिवार के बच्चे उठ कर आ गए और तखत पर रेंगते हुए विषैले सांप को देखा देखते ही बच्चे ने लोहे का एक तसला ले आया और उसको उसी तखत पर ढक दिया। राजेंद्र की हालत बिगड़ती देख परिवार के लोगों ने इलाज के लिए आनन फानन में लखनऊ लेकर भागे।परन्तु रास्ते मे राजेन्द्र की सांसे थम गयी।खबर फैलते ही घर पर तमाम ग्रामीण जुट गए।लोगों ने चादर में छिपे सर्प को मौत के घाट उतार दिया।मृतक फतेहपुर ब्लाक के ग्राम खैरा में बतौर सफाईकर्मी तैनात था।पत्नी कुसमा देवी के अलावा उसके परिवार में तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं।भाई देशराज की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं राजेन्द्र के आकस्मिक निधन से परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है।