रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता के मेन बाजार में मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बना लिया वही बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान पर मौजूद धर्मेंद्र दुकानदार के सिर पर वार कर दिया धर्मेंद्र को लहूलुहान देखकर स्थानीय दुकानदार एकत्र हो गए और बदमाशों का पीछा करने लगे वही घटनास्थल से बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले लेकिन दुकानदारों ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा और एक बदमाश को पकड़ लिया उसके बाद व्यापारी वर्ग के लोगों ने बदमाश की जमकर मजा मत की इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी दिनदहाड़े लूट जैसी वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया और यह पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई वही जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक भीड़ ने बदमाश को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गंभीर हालत में बदमाश को पुलिस बमुश्किल बचाकर थाने ले आई वही घटनास्थल पर थोड़ी देर बाद पहुंचे एसपी देहात श्री चंद ने बताया कि मेन बाजार में ज्वेलर्स के साथ यह घटना बताई जा रही है। जिसमें एक अभियुक्त भानु पुत्र कल्लू निवासी कठमालिया थोक छाता को गिरफ्तार कर लिया गया है। और मौके से दो अभियुक्त फरार है। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन थाने पर अभी लूट जैसी घटना की कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। अभी घायल हुए धर्मेंद्र पुत्र मुन्ना का इलाज चल रहा है। थाने मे तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा वही व्यापारी वर्ग के लोगों में दिनदहाड़े हुई लूट जैसी घटना से रोष व्याप्त है। वही व्यापारी वर्ग के लोगों ने बताया कि थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही मेन बाजार में दिनदहाड़े लूट जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। और पुलिस प्रशासन द्वारा क्राइम करने वाले लोगों पर कोई भी सख्त कार्यवाही नहीं की जा रही है। उसी समय छाता कस्बे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर भी मौजूद थे उसी समय इस घटना को अंजाम दिया गया फिर भी पुलिस घटनास्थल पर आधे घंटे बाद पहुंची।