ससुरालियों की पिटाई से इलाज के अभाव में युवक की मौत मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

ससुरालियों वालों ने युवक को ईंटों-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। जिसकी अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने से युवक की मौत हो गई। पुलिस केस बताते हुए जिला अस्पताल से उसे वापस खमरिया भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने युवक की सास और उसके मामा पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
खमरिया निवासी राजू वर्मा पुत्र छेद्दू ने बताया कि कि उसका भाई लवकुश वर्मा सीएचसी खमरिया के गेट पर खड़ा था। इसी समय खमरिया के ही रामजी वर्मा, उनकी बहन साधना व सीतापुर के लहरपुर थाने के रतौली निवासी लवकुश पांडेय ने पुरानी रंजिश को लेकर भाई लवकुश पर हमला बोल दिया। उसे लाठी-डंडे व ईंटों से मारा गया। गंभीर हालत में लवकुश को खमरिया सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल को थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज कराने को कहा। पीड़ित का कहना है कि वह लवकुश को लेकर खमरिया आ रहे थे। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में सीएचसी खमरिया पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने लड़की के मामा रामजी वर्मा, मां साधना वर्मा व एक अन्य आरोपी लवकुश पांडेय पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी अजय राय ने बताया कि मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। परिजन भी अगर जानकारी देते तो जिला अस्पताल से समन्वय स्थापित कर इलाज शुरु कराया जाता। वापस आकर परिजन ने बताया, आनन फानन सीएचसी लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!