सिपाही की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल आखिर कब होगी कार्यवाही

रायबरेली संदेश महल
जनपद में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक पुलिसकर्मी रुपये लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में कहा जा रहा है कि कोतवाल साहब का भी कट है। और यह पैसा कोतवाल से लेकर एसपी तक जाता है। वही वीडियो वायरल होते ही एसपी ने तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
वायरल वीडियो  डलमऊ कोतवाली का बताया जा रहा है। संदेश महल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।वायरल वीडियो को यूपी कांग्रेस ने भी अपने ऑफिशयल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि रायबरेली में एक सिपाही  खुलेआम जेब गर्म कर रहा हैं 3000 रुपये लेने के बाद भी उनका पेट नहीं भरा है। उनका कहना है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट शामिल है। कोतवाल साहब कह सकते हैं कि एसपी साहब का भी हिस्सा है।एसपी साहब अपने ऊपर वाले का भी नाम बता देंगे। यानी यह पूरी चेन बनी हुई है। हर चौकी से थाने को थाने से जिले को और जिले से प्रदेश को हिस्सा आना चाहिए।चाहे जनता को न्याय मिले या ना मिले। पब्लिक का कोई काम हो या ना हो। क्योंकि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार ही सदाचार है।मामले में रायबरेली पुलिस ने कहा कि उक्त प्रकरण के संबंध में वायरल वीडियो में दिख रहे मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव की तत्कालीन तैनाती थाना डलमऊ को 30 अक्टूबर 2024 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो में अन्य आरोपी की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन द्वारा की जा रही है।
वायरल वीडियो 20 दिन पुराना बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वही रायबरेली पुलिस मीडिया सेल ने प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा है कि वायरल वीडियो में दिख रहे मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव को दिनांक 30. 10.2024 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इससे यह साफ साबित होता है। कि यह वायरल वीडियो 20 दिन पुराना है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक बिल 2018 के अनुसार रिश्वत देना और लेना दोनों ही कानून अपराध है। जिसमें 3 साल से लेकर 7 साल तक की  सजा का प्रावधान है। वही डलमऊ थाने में तैनात मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
जब इस मामले में संदेश महल के संवाददाता ने सीओ डलमऊ से फोन द्वारा बातचीत की तो सीओ डलमऊ ने बताया कि  वायरल वीडियो के संज्ञान में आने पर मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव को निलंबित कर दिया गया है आगे की जांच चल रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!