हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कस्बा नवीगंज में ठंड के बीच आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए सीओ भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा ने शुक्रवार की शाम कस्बा में पैदल गस्त किया कस्बा में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुद्रण बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ कस्बा में पैदल भ्रमण कर लोगों से वार्ता की आमजन राहगीरों एवं व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाया। साथ ही दुकानदारों से वार्ता करते हुए उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए अतिक्रमण से बचाव का सुझाव दिया लोगों से बाजार का हाल-चाल जानने के साथ ही सुरक्षा बिंदुओं पर भी चर्चा की आमजन व्यवसायी एव राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया। यातायात व्यवस्था को सुद्रण बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थाना बेवर एस एस आई सुखबीर सिंह ,आदित्य खोकर नवीगंज चौकी प्रभारी समेत आदि स्टाफ मौजूद रहा।