सीतापुर की नौ योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की 642 करोड़ की 488 विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण/शिलान्यास किया। जनपद की 09 योजनाओं का स्थलीय लोकार्पण/शिलान्यास जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज,विधायक हरगांव सुरेश राही, विधायक बिसवां महेन्द्र सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने किया। सीतापुर में भुइयाताली मंदिर खैराबाद, सूर्यकुण्ड पौराणिक तीर्थ स्थल, महाराजनगर में दशहरा मेला एवं तालाब, ग्रामसभा अकबरपुर में सूर्यकुण्ड तीर्थ स्थल, बीहट बीरम में मंदिर व तीर्थ स्थल, ब्रम्हावली ठाकुर द्वारा मंदिर, बनेहरा बीरबरल दरगाह में कराये गये विभिन्न पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इन कार्यों को मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अन्तर्गत कराया गया है। इसके अतिरिक्त मिश्रिख नगर पालिका स्थित सीता कुण्ड मंदिर जीर्णोद्वार एवं मार्ग विकास कार्य तथा नैमिषारण्य साइनेज की स्थापना कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।

error: Content is protected !!