रिपोर्ट –घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर, संदेश महल समाचार
सीबीएसई बोर्ड द्वारा हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए है। जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर के छात्र छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन कर बेहतरीन अंक हासिल किया। विदित हो कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा शुक्रवार को हाई स्कूल का परिणाम घोषित होने पर जहां पर नाथ नगर में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी ने एक बार फिर सर्वोत्तम शिक्षण संस्थान की उपाधि हासिल करते हुए छात्र छात्राओं के अभिभावकों को संतुष्ट करते हुए एकेडमी में प्रथम स्थान हासिल किया। जहां हाई स्कूल के परिणाम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में तनु सिंह 547 अंक प्राप्त कर एकेडमी में प्रथम स्थान बनाया, वही शिवम चौधरी ने 545 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तो अनुराग ने 521 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे तथा आदित्य यादव 518अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान व अभय प्रजापति 513 अंक प्राप्त कर पंचम स्थान हासिल किया,
तो वही अंबिका राय 509 अंक प्राप्त कर षष्टम तो मधु यादव 508 अंक प्राप्त कर सप्तम स्थान हासिल किया, व सुहानी ने 504 अंक प्राप्त कर अष्टम तो अमरदीप ने 500 अंक प्राप्त कर नवम तथा सदफनाज ने 499 अंक प्राप्त कर दशम स्थान पर रहे। सभी टॉप टेन की सूची में शामिल छात्र छात्राओं को शनिवार को एकेडमी के एमडी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी ने मुंह मीठा कराकर बधाइयां दिया एंव छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिए कोई भी रास्ता कठिन नहीं होता है। बशर्ते उन्हें उचित मार्गदर्शन मिलता रहे। उन्होंने कहा कि एसआर एकेडमी लगातार उच्च क्वालिटी की शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है । इसका नतीजा रहा की इस हाई स्कूल व इन्टरमीडिएट के परिणाम से अंदाजा लगाया जा सकता है। एकेडमी के सहायक प्रबंधक मनोज पांडेय ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्र छात्राओं के अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने हम पर विश्वास जताते हुए हमें अपने बच्चों को सौंपा, साथ ही उन्होंने एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के शिक्षक टीम को भी बधाई दी और सफल छात्र-छात्राओं के भविष्य में आगे और तरक्की करने की शुभकामनाएं दिया। प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एसआर एकेडमी ने एक बार फिर फिर बेहतरीन परिणाम देने में सफल रहा है और शत-प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम में सफल हैं। इस मौके पर एकेडमी के सह प्रधानाचार्य सत्येंद्र नाथ शुक्ला वरिष्ट शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, मनीष सिंह ,आनंद पांडेय, कृष्णानंद मिश्रा, प्रेम पांडेय समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं अभिभावक मौजूद रहे।