रिपोर्ट घनश्याम त्रिपाठी संतकबीरनगर, संदेश महल समाचार
आवास के लाभार्थियों ने 20– 20 हजार प्रति आवास में धन उगाही का लगाया आरोप
जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बरौली में बुधवार को सोशल ऑडिट टीम की बैठक में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राम विजय पर मनरेगा तथा आवास में लाखों के गोलमाल करने का आरोप लगाया है ।उक्त ग्राम सभा में जिले से पहुंचे बीआरपी चंद्र देव शुक्ल ने अपने टीम सदस्यों के साथ ग्राम सभा बरौली में आवास तथा मनरेगा में हुए विकास कार्यों का बारी– बारी से सत्यापन किया। इस दौरान ग्राम सभा में 2020-21 में 42 आवास में 4 अपूर्ण तथा शेष पूर्ण मिले। इसी क्रम में 2021-22 में 10 आवास मिले जिसमें 4 अपूर्ण व6 पूर्ण मिले। ऑडिट टीम की बैठक में सत्यापन के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आवास में 20– 20 हजार रुपया लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामवासी सोमनाथ पुत्र बुधिराम , राम उजागिर पुत्र सेतू समेत दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधान पर ₹20000 लेने का आरोप लगाया। इस दौरान गुड्डी पत्नी राजकुमार ने प्रधान पर आरोप लगाया कि मेरे खाते में आया हुआ ₹40000 प्रधान ने यह कह कर निकलवा लिए की यह किसी दूसरे के आवास का पैसा है। इसी क्रम में शौचालय के तमाम लाभार्थियों ने बताया कि प्रधान ने शौचालय के लिए आया ₹12000-12000 ले लिया और शौचालय आज तक नहीं बना। चंद्रा देवी का आवास सूची में नाम होने के बाद भी उसको आवास नहीं मिला वह अपना जीवन आगनबाडी केंद्र में व्यतीत कर रही है। उसका घर भी बरसात से ध्वस्त हो गया है। इसी प्रकार हैठक के दौरान तमाम घोटाले सामने आए हैं। बैठक के दौरान राघव राम ,विनोद ,परशुराम, शीला त्रिपाठी, रोजगार सेवक पृथ्वीनाथ समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।